शिवगंज । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा होने पर मंडल के सभी पदाधिकारी एक दूसरे को बधाई देते हुए मुंह मीठा करवाया एवं राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व लोकसभा सांसद लुंबाराम चौधरी का सभी पदाधिकारी ने आभार प्रकट किया।
मंडल महामंत्री कुंदनमल राठी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी एवं मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत का स्वागत अभिनंदन जिला अध्यक्ष श्रीमती भंडारी के निवास स्थान शिवगंज पर किया ।
मंडल अध्यक्ष तारा नाम कुमावत ने जिला अध्यक्ष श्रीमती भंडारी सोल एवं दुपट्टा पहन कर स्वागत किया इसी कड़ी में महामंत्री कुंदनमल राठी,नरेश सिंधी ने मंडल और से जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी व अध्यक्ष ताराराम कुमावत का मुंह मीठा करवाकर शाॅल,साफा, दुपट्टा से स्वागत किया,तत्पश्चात जिला अध्यक्ष श्रीमती भंडारी ने मंडल के सभी पदाधिकारीयों का पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष वेनाराम प्रजापत, अशोक अग्रवाल, राकेश सोनी, रूपेश देवासी, जितेंद्र कोठारी, महामंत्री नरेश सिंधी, मंत्री आनंदीबेन राजपुरोहित, राकेश भोजक, हिरल कुमारी, अर्जुन गहलोत, कार्यालय मंत्री भरत सुथार, मीडिया प्रभारी प्रकाश खंडेलवाल आईटी प्रभारी नरपत परमार सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।