शिवगंज। राज्य सरकार की ओर से जल संरक्षण के लिए आम नागरिकों को जागरुक करने के लिए 05 से 20 जून तक चलाए जाने वाले वंदे गंगा अभियान की ब्लॉक स्तरीय शुरूआत गुरुवार सुबह शहर के डिग्गीनाडी से होगी। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जल संरक्षण को लेकर आम नागरिकों को जागरुक करने के उदेश्य से वंदे गंगा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। पांच दिन तक चलने वाले इस अभियान की उपखंड स्तर पर शुरूआत गुरुवार 6 जून की सुबह सात बजे डिग्गीनाडी से होगी। अभियान के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी सहित सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
Related Posts
Mystic black wife porno Aspirations: Enjoy online today
- a1khabarfast
- August 3, 2025
- 0
