शैक्षिक सत्र के बीच में तबादले स्वीकार योग्य नही

Spread the love

शिवगंज-राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर के शिक्षा विभाग में शैक्षिक सत्र के बीच में बार बार जारी हो रही स्थानांतरण सूचियों पर अविलम्ब रोक लगाने की माँग की है। संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि जहाँ राज्य सरकार 1 अप्रैल 2026 से नया सत्र प्रारम्भ करने की बात कर रही है। अगले माह बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है लेकिन शिक्षा विभाग बार-बार टुकड़ों-टुकड़ों में तबादलों की सुचियां जारी कर रहा हैं जो किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। दो दिन पहले ही शिक्षा विभाग में बीच सत्र में हो रहे तबादलो पर तल्ख टिप्पणी के बावजूद तबादलों की सुचियाँ जारी हो रहीं है जो खेदजनक स्थिति को प्रकट करता है। तबादलो पर प्रतिबन्ध के बावजूद तबादले हो रहे हैं। राज्य सरकार को स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर ही पारदर्शी तरीके से स्थानान्तरण 15 मई से 30 जून के बीच में होने चाहिए। बीना स्थानान्तरण नीति के तबादले स्वीकार योग्य नहीं होगे। गहलोत ने राज्य सरकार से माँग की। शिक्षा विभाग में सभी संवर्गो के तबादलों के लिए स्थाई स्थानान्तरण नीति बनाकर पारदर्शीता से तबादले किये जाये। जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *