शिवगंज -बड़गाव मे चार दिवसीय स्नेह मिलन और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्री चंद्र शांति जैन संघ बड़गाव के त्तवधान मे देशभर से आये प्रवासी जैन बंधुओ की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली l
बड़गांव में दिसंबर 29 से 1 जनवरी 2026 चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन….
बड़गांव प्रिमीयर लिग कमेटी की और से बड़गांव में 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 16 पुरुष टिम और 6 महिला टिमो ने हिस्सा लिया श्रीं चन्द्रशांती जैन संघ बड़गांव के अध्यक्ष संघवी श्री मान तेजराजजी भुरमलजी कोठारी चेयरमैन श्रीं प्रकाशराजजी मेघराजजी चौहान और बड़गांव प्रिमीयर लिग कोर कमेटी के हेड संघवी श्री मान प्रवीण कांतिलालजी दोशी एवं प्रतियोगिता के सभी महत्वपूर्ण स्पोंसर और बड़गांव प्रिमीयर लिग कमेटी के पंकज चौहान, रविश दोशी, वसंत सोलंकी , अक्षय कोठारी, पलाश चौहान, मयुर पारेख , हितेश सोलंकी , शैलेश चौहान, सिद्धार्थ राठोड़ आदि का पुर्ण सहयोग रहा प्रतियोगिता की समाप्ति पर बड़गांव प्रिमीयर लिग कमेटी की और से घोषणा की गई कि अगले साल 2026 में फिर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
महिला वर्ग मे परमार रॉयल विजेता रही और पुरुष वर्ग मे चौहान चैलेंजर की टीम विजेता रही l
