शिवगंज /लायंस क्लब शिवगंज–सुमेरपुर द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3233 E2 के यशस्वी प्रांतपाल MJF लायन श्री राम किशोर जी गर्ग की अधिकारिक यात्रा एवं क्लब का 48वां चार्टर नाइट समारोह एक निजी होटल में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम शनिवार, 27 दिसंबर को आयोजित किया गया।

मुख्य कार्यक्रम से पूर्व सायं 6:00 बजे, विमंदित विद्यालय, शिवगंज में विमंदित बच्चों हेतु स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जो माननीय प्रांतपाल महोदय के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस सेवा कार्य में लायंस क्लब शिवगंज–सुमेरपुर के अनेक लायन साथियों ने सहभागिता निभाई। इसके पश्चात सायं 7:00 बजे माननीय प्रांतपाल महोदय द्वारा आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रांत के कैबिनेट ट्रेजरार लायन जे. के. जैन, क्लब के पदाधिकारीगण एवं क्लब सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही मंदसौर से पधारे अतिथि, लायंस क्लब सुमेरपुर–जवाई के पदाधिकारी, अन्य गणमान्य नागरिक एवं क्लब सदस्यों के परिवारजन भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कुल मिलाकर लगभग 70 लोगों ने इस आयोजन में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की मास्टर ऑफ सेरेमनी युवा लायन साथी मोहित अग्रवाल द्वारा कुशलतापूर्वक संपन्न की गई। माननीय प्रांतपाल महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित क्लब के 30 सदस्यों को लायन पिन लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन दीपक बंसल द्वारा स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया। क्लब सचिव लायन योगेश पटवा ने अब तक किए गए सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष लायन सीए मुकेश परमार द्वारा प्रांतपाल महोदय का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात क्लब सदस्यों द्वारा बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया एवं माननीय प्रांतपाल महोदय ने अपना प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में लायन पंकज अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों एवं लायन साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सफल, अनुशासित एवं प्रभावशाली रहा। क्लब के 48वें चार्टर नाइट समारोह के अंतर्गत क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन श्री नरेंद्र जी जैन एवं लायन श्री अरुण जी जैन का विशेष सम्मान किया गया।
