आईएएस चंदौलिया ने ग्राम पंचायत बागसीन का किया निरीक्षण, जनसुनवाई में दिए आवश्यक निर्देश

Spread the love

शिवगंज। अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव प्रथम, पंचायतीराज विभाग, आईएएस बृजेश कुमार चंदौलिया ने रविवार को शिवगंज पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागसीन का निरीक्षण किया तथा जनसुनवाई का आयोजन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम में चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के समय चंदौलिया ने गांव की सफाई व्यवस्था, घर-घर कचरा संग्रहण, सड़क सफाई, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में ग्रामवासियों से प्रत्यक्ष जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके उपरांत ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण के लिए श्री चंदौलिया ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा आमजन को समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उनके साथ एसीईओ शैलेंद्र जोशी, विकास अधिकारी मुलेन्द्र सिंह एवं स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) शाखा के कार्मिक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर ही कई परिवादों का निस्तारण किया, जबकि शेष मामलों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *