शिवगंज । मारवाड़ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं की तैयारी जोरों पर चल रही है जिसके अंतर्गत 21 दिसंबर को खेल मैदान (पवेलियन ग्राउंड) का निरीक्षण मारवाड़ फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष अमृत परिहार(सुमेरपुर) ने भाजपा मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत व फुटबॉल क्लब के उपाध्यक्ष दलपत सिंह चांदावत, सचिव मैक , रमेश प्रजापत, राहुल लखारा द्वारा जयजा लियां।
साथ ही शिवगंज पवेलियन ग्राउंड पर चल रहे एथलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य का अवलोकन किया । भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत, व मारवाड़ फुटबाल क्लब शिवगंज सुमेरपुर के अध्यक्ष व सुमेरपुर भाजपा नगर उपाध्यक्ष अमृत परिहार, पवेलियन ग्राउंड चल रहे ट्रैक निर्माण कार्य की कार्यकारी एजेंसी के ठेकेदार को आगामी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता और गणतंत्र दिवस को देखते हुए ट्रैक कार्य को आतिश शीघ्र कार्य पूर्ण करने करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
मारवाड़ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में राज्य स्तरीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
