शिवगंज – मॉडर्न डिफेन्स स्कूल शिवगंज मे आज शनिवार को नो बेग डे पर संस्था के सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित के निर्देशन मे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
l कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के निदेशक महोदय श्री नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया l
सहायक निदेशक भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता को दो ग्रुप जूनियर और सीनियर ग्रुप मे आयोजित किया गया जिसमे एकल नृत्य और ग्रुप डांस का आयोजन किया गया l
जूनियर वर्ग के एकल नृत्य मे प्रथम गौरी परिहार द्वितीय क्रिस्टल तृतीय दिव्यांशु शर्मा रहे l जूनियर वर्ग के ग्रुप डांस मे प्रथम मिस्टी एंड ग्रुप द्वितीय सिद्धि एंड आरोही ग्रुप तृतीय कृष्णा एंड ग्रुप रहे l सीनियर वर्ग के एकल नृत्य मे प्रथम भावना द्वितीय अनुष्का तृतीय अनुकृति रही l सीनियर वर्ग के ग्रुप डांस मे प्रथम युक्ति एंड कशिश ग्रुप द्वितीय प्रिया एंड पायल ग्रुप तृतीय तोरल एंड ग्रुप रहे l प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका ऋषिका और यांशिका ने निभाई l कार्यक्रम की निर्णायक की भूमिका निभा रही यांशिका की सुमेरपुर मे डांस क्लास भी चलती है l कार्यक्रम का संचालन ऋषभ नागर ने किया तथा कार्यक्रम मे नेहा चौधरी का विशेष योगदान रहा l कार्यक्रम मे संस्था प्रधान सहित समस्त स्टाफ साथी उपस्थिति रहे l
