शिवगंज- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में भामाशाह खीचा परिवार के सदस्य एवं वांशिगठन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रा संगीता खीचा एवं उसकी पुत्री एमा मेनटोवनी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित कर कक्षा कक्ष में छात्रों से संवाद किया। प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी एवं भामाशाह अशोक खीचा के सानिध्य में अतिथियों का साफापोसी एवं माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।

स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि भामाशाह परिवार के ज्येष्ठ डॉ. ज्ञान खीचा की सुपुत्री संगीता खीचा एवं एमा मेनटोवनी केनसेस स्टेट अमेरिका से आये अप्रवासी ने छात्र-छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था एवं विद्यालय भवन का अवलोकन कर विद्यालय भवन की सुंदर बनावट के लिए सेठ हरकचंद रूपचंद खीचा फाउंडेशन की तरह उनके परिवार की तरफ से समाज सेवा के लिए किया जा रहे कार्यों पर खुशी जताई इतने पुराने एवं नए भवन के रखरखाव की अच्छी व्यवस्था पर संतोष जताया।


संगीता खीचा ने वांशिगठन विश्वविद्यालय अमेरिका से अध्ययन किया एवं उनके पिता डॉ ज्ञान खीचा ने शिवगंज के इसी विद्यालय से अध्ययन किया हुआ है। इसलिए मुझे विद्यालय आकर बहुत ज्यादा खुशी की अनुभूति हो रही है। विद्यालय परिवार ने अतिथियों का भव्य सत्कार किया। इस अवसर पर विद्यालय के महेंद्र पाल परमार, भंवरलाल हिंडोनिया, कुलदीप बांगड़ा, रमेश कुमार, सरोज मौर्य, चमचम कुमारी, आदित्य चौधरी, कुपाराम मीणा, आदेश, गुलाबचंद, पुनीत खीचा, हिमांशु गहलोत, संदीप कुमार मालवीय आदि स्टाफ साथी उपस्थित थे।
