जवाई पूल का शिलान्यास 19 को समारोह पूर्वक होगा – केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की मौजूदगी में होगा शिलान्यास

Spread the love

शिवगंज। शिवगंज शेरपुर को आपस में जोड़ने वाली जवाई नदी पर करीब 25 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बहुप्रतीक्षित जवाई पूल का शिलान्यास 19 दिसंबर को समारोह पूर्वक होगा।

जानकारी के अनुसार शिवगंज सुमेरपुर को जोड़ने वाली जवाई नदी पर यातायात दशकों पूर्व बनाए गए पुलिए से होता हैं। यह पुलिया अपने निर्माण के बाद से अब तक तीन बार क्षतिग्रस्त हो चुका हैं। निरंतर बढ़ते यातायात की वजह से अब यह दबाव झेल नहीं पा रहा हैं। यही वजह हैं कि यहां पुल का निर्माण करवाने की मांग की जा रही थी।  नागरिकों की मांग के चलते राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से सरकार के पहले बजट में ही यहां पुलिए के स्थान पर पुल का निर्माण करवाने की घोषणा की गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों से इसके निर्माण में देरी होती गई। हाल हो में जब जवाई बांध की फाटकों को खोलने के बाद यह पुलिया क्षतिग्रस्त हुआ,उस समय दोनों ही नेताओं ने भरोसा दिलाया था कि पुल के निर्माण का कार्य शीघ्र हो शुरू करवाया जाएगा। भाजपा नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की देखरेख में बनने वाले इस पुल का शिलान्यास 19 दिसंबर को समारोह पूर्वक होगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुंबाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित नगर पालिका के अधिकारियों ने भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *