शिवगंज के मेवाड़ा पब्लिक स्कूल में हुआ दूसरी अभिभावक अध्यापक संगम का हुआ आयोजन साथ ही में साइंस प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। संस्था के निदेशक जयेन्द्र मेवाड़ा ने हमे बताया कि कक्षा तीसरी से सातवी के बच्चो ने साइंस प्रदर्शनी में भाग लिया. सभी अभिभावकों ने सारे प्रोजेक्ट्स को अच्छे से समझा व उन्हें नंबर भी दिए जिसके स्वरूप हेतु कक्षा चार के ध्रुव कुमावत प्रथम रहे (जवाई बांध ) , कक्षा चार के खुशीत सोनी दूसरे स्थान पर रहे ( चिड़िया के घोसले ) व कक्षा पाँच के यशवी सोनी (ग्रीन हाउस) तथा प्रेरित चौहान ( ज्वालामुखी )तीसरी स्थान पर रहे । संस्था की प्रधानाचार्य अनीता मेवाड़ा ने बच्चों की हौसला अवजायी की और सर्व बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर रेशमा जैन, अनिशा,तमन्ना , वर्षिता, दीपा, करण , उपस्थित रहे.
मेवाड़ा पब्लिक स्कूल में हुआ दूसरी PTM ( अभिभावक अध्यापक संगम) व साइंस प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का आयोजन
