सुमेरपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ की अंडर-14 प्रतियोगिता में सुमेरपुर स्थित जॉनी स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों का चयन होने पर अकादमी में खुशी का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देकर जिला व राज्य स्तरीय टीमों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जॉनी स्पोर्ट्स अकादमी लगातार कार्य कर रही है।

अकादमी के हेड कोच अमन सेमसन ने बताया कि अकादमी में खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल की बारीकियों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे उनके खेल कौशल में निरंतर सुधार हो सके। वहीं अकादमी के संचालक डेरिक सैमसन ने जानकारी दी कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 प्रतियोगिता 16 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिसमें अकादमी के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हुआ है। पाली जिले से युवराज परमार और काव्यांशू राजपुरोहित का चयन हुआ है। इसमें युवराज परमार पाली टीम की कप्तानी की भूमिका निभाएंगे। वहीं सिरोही जिले से माधव आर्य और शिवम प्रजापति का चयन किया गया है। अकादमी से जुड़े पंकज मेवाड़ा द्वारा समय-समय पर अकादमी में आकर खिलाड़ियों को प्रेरित करने और खेल के महत्व को समझाने में विशेष योगदान दिया जा रहा है। खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन से अकादमी के सभी प्रशिक्षुओं में उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ है।
