सुमेरपुर। निकटवर्ती ग्राम कानपुरा में माली समाज नवयुवक मंडल की जनरल बैठक निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष गमनाराम माली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मंडल के चुनाव 2 वर्ष के लिए करवाने का निर्णय लिया। तत्पश्चात समाज के पंच पटेलों की देखरेख में चुनाव करवाए गए।
जिसमें जितेन्द्र कुमार पुत्र कानाराम परिहार अध्यक्ष, अशोक कुमार पुत्र केसाराम परिहार उपाध्यक्ष,गमनाराम पुत्र फुलाराम माली,चन्दन मल पुत्र थानाराम माली कोषाध्यक्ष, भगाराम पुत्र छोगाराम माली सह कोषाध्यक्ष, जगदीश कुमार पुत्र बालुराम परिहार खेलमंत्री सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए। मंडल के पूर्व अध्यक्ष गमनाराम माली ने बताया कि समाज के पंचों ने निर्माण कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें हिराराम,रमेश कुमार,चम्पालाल, बाबूलाल, दूदाराम, हंसमुख, भंवरलाल, बालुराम केसाराम, फुटरमल, रमेश कुमार, देवाराम सदस्य मनोनीत किए गए। चुनाव के बाद समाज के लोगों ने सभी पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।