संघर्ष चेत‌ना महाअधिवेशन 14 को जयपुर में

Spread the love

शिवगंज: प्रदेशभर के लाखों-कर्मचारियों के हित व अधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का संघर्ष चेतना महाअधिवेशन 14 दिसम्बर 2025 को खंडेलवाल वैश्य कोडिटोरियल वैशाली नगर जयपुर में आयोजित होगा । जिसमें सिरोही जिले से सैकड़ो कर्मचारी शिरकत करेंगे। महासंघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि समस्त विभाग की पदोन्नति,वेतन विसंगति दूर करने,9 अक्टुबर के द्वारा एनपीएस लागू करने के आदेश को रद्द करो,ओपीएस से छेड़‌छाड़ बन्द करने,स्पष्ट एवं पारदर्शी स्थानान्तरण नीति लागू करने,संविदा कार्मिकों को नियमित करने,आरजीएसएच में कटौतियां बन्द करने,11 सूत्री मांग पत्र लागू करने सहित विभिन्न माँगो के सन्दर्भ में राज्यभर से सैकड़ों कार्मिक जयपुर में चेतना महाधिवशेन में शिरकत करेंगे। महाधिवेशन से पूर्व महासंघ की और से राज्य में संघर्ष चेतना रेली का जबरदस्त जिलो में समर्थन मिला। इस आधार पर कर्मचारियों में सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ जोरदार आक्रोश है। ऐसे में सरकार का नकारात्मक रवैया कर्मचारी को आन्दोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है। अब महासंघ सरकार के विरूद्ध आर-पार के संघर्ष का मानस बना चुका है।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *