संघर्ष चेतना यात्रा 6 दिसम्बर को डाँक ‌बगला शिवगंज में

Spread the love

शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेन्शन योजना यथावत रखने सहित 11 सूत्री मांग पत्र पर राज्य सरकार द्वारा दो वर्ष में भी सकारात्मकता नहीं दिखाने के कारण अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा एवं महामंत्री महावीर सियाग के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारियों की संघर्ष चेतना यात्रा डॉक बंगला शिवगंज में 6 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे पहुंचेगी । यात्रा का महासंघ सिरोही व राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) द्वारा भव्य स्वागत ‌समारोह के साथ ही कर्मचारियों से संवाद‌ कायम करेंगे। महासंघ सिरोही के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि 5 अक्टूबर से प्रारम्भ संघर्ष संघ की चेतना यात्रा कर्मचारियों की पदोन्न‌ति विसंगति दूर करने,9 अक्टूबर के एनपीएस आदेश लागू करने के आदेश को रद्द करने,पुरानी पेंशन योजना के साथ किसी भी तरह की छेड़‌छाड़ बन्द करने,पारदर्शी स्थानान्तरण नीति लागू कर तबादले करने,आरजीएचएस में कटौतियाँ बन्द करने,संविदा कार्मिको को नियमित करने सहित 11 सूत्री मांग पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही करने के प्रति नकारात्मक रूख के खिलाफ राज्य भर के सभी जिलों से होकर संघर्ष चेतना यात्रा का पांचवे चरण में सिरोही जिले में आगमन होगा। चेतना यात्रा में प्रमुख संघो के प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में संवाद होगा । यात्रा को लेकर महासंघ ने विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों को आंमत्रित किया है और कहा है कि आज एक मात्र महासंघ है जिन्होने कर्मचारी हितों के अधिकार,बीएलओ सम्मान की बात,मज़दूरों के अधिकारों के साथ श्रम कानून खत्म कर चार संहिताए लगाने से यूनियन व उनके अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है। अगर हम सभी अभी भी सजग नहीं रहे तो आने वाला समय भी आम कर्मचारियो के लिए घातक साबित होगा।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *