शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। श्री रामकृष्ण गोपाल प्राणी सेवा समिति गौशाला शिवगंज में निरंतर गोवंश हितार्थ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ।इसी क्रम में बजुरिया कृषि फार्म पर भामाशाह द्वारा दो नए गौआवास बनाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नंदी शाला के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है जिसमें कुल 250 नंदी आश्रय ले सकेगें। इसी क्रम में भामाशाह मातोश्री कमला देवी चौथमल जैन परिवार नोवी वालों की ओर से गौशाला में हरा चारा, सूखा चारा व गोवंश के लिए खाद्य सामग्री परिवहन के लिए छोटा ट्रैक्टर मय ट्राली कल्टीवेटर के साथ संस्था को भेंट किया गया ।गौशाला के अरहठ पर सादे समारोह में संस्था द्वारा भामाशाह का अभिनंदन व आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष बाबूलाल परिहार ,प्रेरक एवं संस्था उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ,मंत्री डॉ रवि शर्मा ,कोषाध्यक्ष गणेश मेघवाल ,जनरल निरीक्षक पुरुषोत्तम मिन्हास ,पूर्व कोषाध्यक्ष देवीलाल अग्रवाल, पूर्व उप कोषाध्यक्ष दिनेश साकरिया सहित गौशाला का स्टाफ उपस्थित रहा।
शिवगंज गौशाला मे ट्रैक्टर मय ट्राली भेंट किया
