सुमेरपुर (महावीर दाधीच)। अपर जिला एवं सेशन न्यायालय सभागार में संविधान दिवस को लेकर कार्यक्रम का ए.डी.जे. पुखराज गहलोत के सानिध्य में आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी घनश्यामसिंह ने बताया कि संविधान दिवस को लेकर जिला विधिक प्राधिकरण पाली और ए.डी.जे. गहलोत एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति के सानिध्य में संविधान की प्रस्तावना का वाचन न्यायालय सभागार में किया गया। ए.डी.जे. गहलोत ने कहा कि मानव जीवन को अनुशासित करने में संविधान का विशेष सहयोग है। वर्तमान समय को देखते हुये संविधानिक गतिविधियों के साथ-साथ अधिवक्ताओं व आमजन को अनुशासित होना चाहिए। संविधान ने हमें बहुत से कानूनों के साथ-साथ अधिकारों व कर्तव्य दिये है, जिन्हे हर नागरिक को निभाना चाहिए। हम वर्तमान समय में अधिकारों की तो मांग कर देते है, लेकिन अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं। देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को भी हमें याद रखना चाहिए। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायिक मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश समेत अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण मौजूद रहे।
अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का निर्वहन करे आमजन-गहलोत -संविधान प्रस्तावना का किया वाचन
