शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। पोसालिया के समीपवर्ती वेरारामपुरा में सुंधा माता नवयुवक मंडल द्वारा एक शाम सुंधा माता व सोनाणा खेतलाजी के नाम भजन संध्या के साथ 11वां वार्षिक मेला सम्पन्न हुआ।भजन संध्या में भजन कलाकार राकेश प्रजापति एण्ड पार्टी पाली,नृत्य कलाकार भरत प्रजापति माउंट आबू ने माताजी के भजनों की प्रस्तुति दी। भरत प्रजापति माउंट आबू ने बाबा रामदेव का ब्यावला और झांकी ने दर्शको का मन मोहा। मंच संचालन हरीश मीणा खौड़ द्वारा किया गया। साथ 2026 मेले के चढ़ावे भक्तों द्वारा लिए गए। नवाचार के तौर पर सुंधा माता नवयुवक मंडल वेरा रामपुरा व अंतरराष्ट्रीय पौधा -रस्म प्रेरक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में पौधा -रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। भामाशाह सम्मान व्यवस्था लाभार्थी भीमाराम कुमावत व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने कार्यक्रम सहयोगी व सभी भामाशाहों का सम्मान पौधा गिफ्ट,दुपट्टा पहनाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।वैश्विक तापमान को रोकने के लिए पेड़ पौधो की अहम भूमिका है।
पर्यावरण जागरूकता अभियान में सुंधा माता नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं का कुमावत ने आभार व्यक्त किया। भजन संध्या के दौरान मंडल द्वारा ठाकुर प्रतिनिधि उर्मिल सिंह देवडा,समाज सेवी डॉ.सोहलाल कुमावत,व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत देश विदेश जाकर पर्यावरण जागरूकता की अलख जगा रहे हैं उनका मंडल द्वारा माला दुपट्टा से स्वागत किया गया। साथ ही मंडल कार्यकताओं द्वारा वेरा रामपुरा में शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर शिखर पर गाजे-बाजे से ध्वजा चढ़ाई। महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। आयोजन में सुंधा माता नवयुवक मंडल कार्यकता वेरारामपुरा चेलाराम सुंदेशा,रताराम,वरदाराम कुमावत,देशाराम सुदेंशा, जवानाराम कुमावत,धर्माराम ,रगाराम सुंदेशा,ताराराम कुमावत,दिनेश कुमार आर,गोविंद कुमावत,ललित कुमावत,गोविंद कुमार, खुशाल कुमावत,दिनेश कुमार शिवगंज,रमेश कुमावत,ठाकराराम सुंदेशा, नारायणलाल,मंछाराम,दिनेश सुंदेशा वेरारामपुरा,कांतिलाल,मंछाराम,रामलाल कुमावत, अश्विनी कुमार,श्रवण कुमार,पांचाराम कुमावत, प्रभुलाल शिवगंज,प्रकाश कुमार,गणेश राम,फाउडाराम, सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थिति रहे।