सुमेरपुर (महावीर दाधीच)। मारवाड़ निर्माण मजदूर संगठन हमाल मजदूर संगठन ठेकेदार संगठन ने उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मजदूरों के लिये जवाबदेही कानून को बनाने की मांग की। संगठन अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 2016 से राजस्थान मे जवाबदेही कानून की मांग कर रहे हैं कानून नहीं बनने से श्रमिकों को योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है किसी भी श्रमिक वर्ग समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 का क्रिया वन, सामाजिक सुरक्षा एवं श्रम कल्याण न्यूनतम गारंटी आए अधिनियम 2023 राजस्थान प्लेटफार्म बेस्ट गीग वर्क्स 2023 राज्य की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाना,घरेलू कामगार महिलाएं राजस्थान भवन एवं अन्य सन निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल इवबू, प्रवासी श्रमिक परिवार को शिक्षा व स्वास्थ्य से जोड़ा जाए, बाल श्रम प्रभावित इलाकों में और प्रवास करने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए पंचायत स्तर पर सीजनेबल आवासीय शिविर संचालित किया जाए, ज्ञापन में नियुक्तम गारंटी आए अधिनियम राजस्थान प्लेटफॉर्म बेस्ट गिग वर्कर,स्वास्थ्य का अधिकार कानून, के नियम बनाकर लागू करवाने को लेकर ज्ञापन दिया गया। हमला मजदूर संगठन महामंत्री सोहन लाल ने बताया कि सरकार के द्वारा हमाल श्रमिकों के लिये कोई सामाजिक सुरक्षा शुरू नही की हैं हमारे द्वारा लगातार हमाल बोर्ड की मांग कर रहे पर किसी भी सरकार ने नही सुना ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि श्रम विभाग के द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन को निरस्त कर दिया जाता हैं जबकि यह योजना इन्ही मजदूरों के लिये बनाई गई पंजीयन की कोई समय सीमा निश्चित नही हैं! अगर यह कानून बनता हैं तो उनकी समय पर काम करने की जवाब देह बनेगी। इस दौरान दुदाराम भगाराम भंवरलाल राजकुमार जरूपाराम सुनीलाल, सुरती कुमारी, दानवीर गरासिया दिलीप गरासिया पूराराम सभी सदस्य मौजूद रहे।
जवाब देही कानून के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
