शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में हार्ट फुलनेश संस्था व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा समाज सेवा शिविर में प्रोजेक्ट गौरेया आओ ना “के तहत परिंडा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह राठौड़,सीए चेतन अरोड़ा,पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने परिंडा भर कर बच्चों को विलुप्त गौरेया संरक्षण के लिए 35 परिंडे वितरण किए गए। परिंडा वितरण में भामाशाह अशोक मेड़तिया का विशेष सहयोग रहा।प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि पर्यावरण जागरूकता के लिए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,सीए चेतन अरोड़ा अनवरत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को पेड़ पौधे व व गौरेया पक्षी की जानकारी दी। समाज सेवा शिविर प्रभारी नरेन्द्र परिहार ने बताया की वैश्विक तापमान को रोकने के लिए पेड़ पौधों की अहम भूमिका है। सीए चेतन अरोड़ा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए ध्यान योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं।प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व सीए चेतन अरोड़ा ने बच्चों को पेड़ पौधे लगाने व उसके संरक्षण का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में समाज सेवी शिविर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Related Posts
Win Heaven Casino fifty
- a1khabarfast
- August 13, 2025
- 0
