आधुनिक संसाधनों से जुडकर विकसित भारत का सपना साकार करें: ओटाराम देवासी

Spread the love

शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)।राजकीय महाविद्यालय शिवगंज में भामाशाहों के सहयोग से निर्मित ई-लाईब्रेरी के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने भामाशाहों के इस योगदान को अपूर्व और अनुकरणीय बताते हुए उपस्थित युवा शक्ति से आव्हान किया कि अध्ययन में ई-संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए विकसित भारत 2047 अभियान को साकार रूप देने में अपना रचनात्मक योगदान दें। उन्होंनें राजकीय महाविद्यालय, शिवगंज की विकास योजनाओं की प्रशंसा करते हुए करतल ध्वनि के बीच महाविद्यालय में 2 नवीन कक्षा कक्षों का निर्माण विधायक कोष से कराने की घोषणा की। इससे पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. रक्षा भण्डारी ने फीता काटकर ई-लाईब्रेरी का औपचारिक लोकार्पण किया। उपखण्ड प्रशासन, पुलिस प्रशासन, भाजपा और एबीवीपी कार्यकारिणी और सदस्यों, भामाशाहों के परिवार सदस्यों सहित बडी संख्या में विद्यार्थी और नागरिक इस लोकार्पण के साक्षी बने। उल्लेखनीय है कि 16 कम्प्यूटरों से सुसज्जित ई-लाईब्रेरी का निर्माण भामाशाह मदनपुरी गोस्वामी, सोमदेव आर्य, रमेश कुमार संघवी, सुकनराज जैन, पोपटलाल संघवी, चन्द्रकान्त सोलंकी ने भामाशाह के रूप में सहयोग करते हुए कराया है। प्राचार्य डाॅ. रवि शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में भामाशाहों के योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी महाविद्यालय की विकास योजनाओं से जुडे रहने का आव्हान किया। उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियों और सफलताओं का ब्यौरा रखते हुए मंत्री महोदय से अतिरिक्त कक्षा कक्ष की मांग की जिसे मंत्री ने उदार हृदय से स्वीकृति प्रदान की।

समारोह की विशिष्ट अतिथि डाॅ. रक्षा भण्डारी ने भी भामाशाहों के प्रयासों की सराहना करते हुए राजकीय महाविद्यालय शिवगंज को उच्च शिक्षा की अलख जगाने में सदैव अग्रणी रहने वाला महाविद्यालय बताया और विद्यार्थियों से ई-लर्निंग का अधिकाधिक लाभ लेने की अपेक्षा की। भामाशाहों की ओर से बोलते हुए सोमदेव आर्य ने ई-लाईब्रेरी के निर्माण की योजना से लेकर लोकार्पण तक के सभी चरणों की विस्तृत विवेचना करते हुए एक सार्थक मंच देने के लिए महाविद्यालय प्रशासन का आभार जताया। इस अवसर पर भामाशाहों और उनके परिवार सदस्यों, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों श्रीमती जयश्री और श्रीमती कृतिका, भाजपा जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सोलंकी, एबीवीपी जालोर-बाडमेर विभाग संगठन मंत्री पवन ऐचरा, समाजसेवी नरेन्द्र जैन का भी स्वागत-अभिनन्दन किया गया। वरिष्ठतम संकाय सदस्य डाॅ. नरपत सिंह देवडा ने अतिथियों एवं आगन्तुकों का शाब्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह का स्तरीय संचालन डाॅ. भूपेश डी. वर्मा ने किया।

महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाॅफ सदस्यों राजकीय कन्या महाविद्यालय स्टाॅफ सदस्यों और दोनों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की सफलता में अपूर्व सहयोग किया। इस अवसर पर विकास समिति सदस्यों कुलदीप सिंह, प्रदीप प्रजापत, मोहनलाल सोनी, करण सिंह राव, उषा सोनी, तेजकंवर गोस्वामी सहित लक्ष्मीनारायण गहलोत, नरेश सिंधी, अशोक अग्रवाल, अक्षिता राव, सोमप्रसाद साहिल, सूर्यप्रकाश शर्मा सहित विशिष्ट नागरिकों की प्रभावपूर्ण उपस्थिति रही।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *