मृतक बी एल ओ शिक्षक को न्याय व दोषियों को सजा दिलाने की मांग 

Spread the love

शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शिक्षकों ने हाथ पर कॉल पट्टी बांधकर मृतक बी एल ओ मुकेश कुमार जांगिड़ के समर्थन में उन्हें न्याय दिलवा कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दोषी अधिकारियों को गिरफ्तार कर निलंबित करने की मांग को लेकर जोरदार समर्थन मिला है।

शिक्षक संघ प्रगतिशील के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने बताया है कि एस आई आर के नाम से बी एल ओ शिक्षकों को अधिकारियों द्वारा दूरभाष पर व बैठक में शिक्षक बीएलओ को अत्यधिक भार देकर के मानसिक दबाव में लिया जा रहा है। जिससे शिक्षक चुनाव ड्यूटी से जबरदस्त हैरान परेशान है। प्रशासनिक प्रताड़ना एवं अधिकारियों का तानाशाही पूर्ण रवैये के खिलाफ संगठन ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया है। रोजाना बीएलओ से 200 फॉर्म भरने का अनाधिकृत दबाव से शिक्षक बीएलओ दुखी हैं। उसे मानसिक दबाव में आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है ,बच्चों के पढ़ाई की प्रशासन को कोई चिंता नहीं है। स्कूल में शिक्षण व्यवस्था की खस्ता हालत स्थिती है। सरकार एवं प्रशासन अनावश्यक बीएलओ पर दबाव नहीं दे और शासन सचिव के एक तिहाई से अधिक बीएलओ बनाए उन्हें तत्काल बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करके शिक्षण व्यवस्था को सुधारा जाए ,शिक्षकों में प्रशासन के रवैये के खिलाफ आक्रोश है। आज राज्य भर में सरकारी स्कूलों एवं कार्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मृतक शिक्षक बीएलओ मुकेश कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा की प्रशासनिक मानसिक प्रताड़ना से आत्महत्या करने वाले दोनों ही ह्रदय विदारक घटनाओं के बाद उन्हें 50 लाख मुआवजा सहित अनेक मांगों के समर्थन शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर के विरोध प्रकट किया ।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *