सुमेरपुर। सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र की सलोदरिया ग्राम पंचायत के कानपुरा गांव मे आम रास्ते और गलियों मे फैले कीचड़ और गंदगी से आमजन परेशान हैं। वार्ड नंबर 8 में निजी फार्म के मालिक द्वारा ले जाई गई पाइप लाइन जो सड़को और नालियों को नुकसान हुआ वो अभी तक ठीक नहीं करवाई गई हैं।
जिसके कारण नालियों का गन्दा पानी गलियों के आम रास्ते मे बह रहा हैं। साथ ही निम्बेश्वर महादेव मन्दिर जाने वाले रास्ते मे पानी को निकालने की समुचित व्यवस्था नहीं कि गई हैं। जिसके कारण गली के आम नागरिको के साथ -साथ मन्दिर जाने वाले श्रद्धांलुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मन्दिर के अलावा मोक्षधाम वाला रास्ता भी कीचड़ और गंदगी से अटा पड़ा है। दाह संस्कार में बाहर से आने वाले लोगो के सामने स्थानीय लोगो को शर्मिंदगी महसूस होती हैं। जहा एक ओर राजस्थान सरकार ग्राम पंचायतों को सफाई के नाम लाखो रूपए के बजट जारी करती हैं वही गाँव कानपुरा मे सफाई के नाम से महज खानापूर्ति कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप हैं कि ग्राम पंचायत मे लगे कार्मिक सफाई में भेदभाव करते हैं। कुछेक घरों के बाहर रोज़ाना सफाई करते हैं लेकिन कुछ गलियों मे सफाई करने मे कई हफ्ते और महीने से बारी आती हैं।