शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ सिराही के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में जिला कलक्टर सिरोही अल्फा चौधरी एवं पशुपालन विभाग सिरोही के संयुक्त निदेशक डॉ.अमित चौधरी से चर्चा कर दो वर्ष पूर्व हरजीराम गडरिया जलधारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मृत्यु उपरान्त मिलने वाले समस्त परिलाभ व अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण में देरी पर नाराजगी जताई। महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने जिला कलेक्टर अल्फा चौधरी व संयुक्त निदेशक डॉ अमित चौधरी को बताया है कि हरजीराम गडरिया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की 10 सितम्बर 2023 को मृत्यु के उपरान्त आज तक मृतक परिवार के आश्रितों को समस्त परिलाभ जिसमें क्लेम राशि का भुगतान,अवकाश व असाधारण अवकाश स्वीकृत, उपार्जित अवकाश,चयनित वेतनमान,पेन्शन प्रकरण,एस आई व जीपीएफ का भुगतान,एरियर बिल का भुगतान,अनुकम्पा नियुक्ति,वेतन निर्धारण सहित समस्त बकाया प्रकरणो पर संयुक्त निदेशक डॉ.अमित चौधरी से वार्ता की जिस पर बिन्दुवार महासंघ को अवगत कराया कि मेरे कार्यभार ग्रहण करते इस प्रकरण को टेकअप कर रहा हू।शीघ्र ही अनुकम्पा नियुक्ति सहित समस्त प्रकरणो का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जायेगा। साथ ही उन्होंने महासंघ से कहा कि पूर्व में इस प्रकरण में अवश्य विलम्ब है लेकिन मेरे कार्यभार ग्रहण करते ही इस प्रकरण का समाधान प्राथमिकता से हल किया जायगा। महासंघ को भी संयुक्त निदेशक ने लिखित में आश्वासन देकर के पीड़ित के प्रति सजगता दिखाई। जिसकी प्रति जिला कलेक्टर को भी भेजकर के शीघ्र ही समस्त प्रकरण में प्रगति रिपोर्ट के साथ समाधान किया जायेगा। इस प्रकरण को लेकर मृतक के आश्रित अजय कुमार ने महासंघ जिलाध्यक्ष गहलोत को सम्पूर्ण कार्यवाही से अवगत कराया था। उसी आधार पर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए ही महासंघ ने प्रशासन से समुचित कार्यवाही करवाई। इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल में समेश रांगी, प्रवीन कुमार जानी भी उपस्थित थे।
Related Posts
Roaring Wilds karate pig free spins 150 Slots Review
- a1khabarfast
- August 13, 2025
- 0
