शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर रविवार को यातायात पुलिस कर्मियों और गृह रक्षा दल सदस्यों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के साथ ही सीआई बाबुलाल राणा के निर्देश पर हैड कांस्टेबल सदाराम मीणा, कांस्टेबल सुरेश कुमार और होमगार्ड भूराराम मीणा ने गोल बिल्डिंग, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरुक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी। ओटो रिक्शा से भी एलाउंस कर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने की अपील की। जिससे संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
वाहन चालकों को दी यातायत नियमों और सड़क सुरक्षा की जानकारी
