शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। महिला अधिकारिता विभाग सिरोही के सहयोग से प्लान संस्थान द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का शुभारंभ पुलिस थाना शिवगंज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा थे। साथ ही पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा, थाना अधिकारी बाबूलाल राणा तथा महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित ने महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की स्थापना महिलाओं की सुरक्षा, परामर्श और सहायता के उद्देश्य से की गई है। इससे महिलाओं को शीघ्र न्याय एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने कहा कि यह केंद्र महिलाओं के लिए एक सशक्त पहल है, जिससे पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता और परामर्श उपलब्ध होगा। वहीं पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी अब इस केंद्र के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगी। थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने केंद्र को उपयोगी बताते हुए बताया कि जरूरत मंद महिलाओं के लिए परामर्श केंद की जरूरत थी और प्रशासन का सहयोग से बेहतर कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्लान संस्थान के निदेशक धनाराम परिहार, हिना सैन, गीता सोलंकी, अंशु राठौड़, हेमलता, ममता सहित सुपरवाइजर एवं अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।