सुमेरपुर। आवश्यक मरम्मत एवं रख-रखाव कार्य को लेकर बुधवार हेतु दिनांक 15 अक्टूबर को 33 के.वी. पोसालिया व कोलीवाडा फिडर पर स्थित जी.एस.एस. कोरटा, भारुन्दा, पालडी जोड. कोलीवाडा व बलवना से जुडे ग्राम भारुन्दा, कोरटा, बामनेरा, पालडी जोड, पोयणा, सलोदरिया, कोलीवाडा, बलवना, रामनगर, अणगौर, सोनपुरा, जवाई बाँध, गलथणी, बिसलपुर आदि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओ की विद्युत सप्लाई प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी डिस्कॉम सहायक अभियंता (पवस) अरुण बेगड ने दी।