सार्वजनिक उद्यान में हुई दिनदहाड़े लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

शिवगंज। छावणी शिवगंज स्थित सार्वजनिक उद्यान में एक वृद्ध के साथ हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही किशोरसिंह चौहान एवं वृताधिकारी शिवगंज पुष्पेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाबूलाल राणा व टीम ने यह कार्रवाई की

घटना 25 सितंबर को हुई थी, जब 81 वर्षीय रोशनलाल वाल्मिकी निवासी छावणी शिवगंज रोज की तरह सार्वजनिक उद्यान में टहलने पहुंचे थे। दो युवक उनके पास आकर बैठे और अचानक कान पर थप्पड़ मारकर उनके कानों से सोने के लुंग तोड़कर फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शिवगंज में प्रकरण संख्या 184/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और उद्यानों में सादा वस्त्रों में बैठकर सुराग जुटाए। गहन जांच के बाद पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली, जिस पर पिन्टू कुमार उर्फ करण पुत्र रमेशकुमार बागरी निवासी जुना जोगापुरा हाल खाडीयावास तथा ललित कुमार उर्फ जादू पुत्र प्रकाशकुमार वाल्मिकी निवासी खाडीयावास को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है तथा लूटे गए सोने के लुंग बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

*ये थे पुलिस टीम में शामिल*

थाना प्रभारी बाबूलाल राणा, उप निरीक्षक श्रीमती शशिकला, कानि. राजेन्द्र सिंह (आसूचना अधिकारी), कानि. परिमल एवं कानि. वीरेन्द्र सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *