शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। शिवगंज नगरपालिका क्षेत्र के भट्टा नगर, राणावत कॉलोनी एवं श्रीजी नगर में जल आपूर्ति की समस्या के समाधान को लेकर लोगों ने पीएचईडी को ज्ञापन सौपा। जिसमें बताया कि शिवगंज के भट्टा नगर, राणावत कॉलोनी एवं श्रीजी नगर क्षेत्रों में विगत कई महिनो से जल आपूर्ति की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इन क्षेत्रों के निवासी दैनिक आवश्यकताओं-जैसे पीने, खाना पकाने, सफाई एवं अन्य घरेलू कार्यों के लिए पर्याप्त जल प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। जल आपूर्ति की अनियमितता एवं कमी के कारण अधिकांश परिवारों को निजी खर्च पर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, विशेषकर उन परिवारों पर जो कमजोर आर्थिक स्थिति में हैं। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक एवं असुविधाजनक है।
ज्ञापन में इस समस्या की शीघ्र जांच कर आवश्यक समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में संभावित उपायों में बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में नियमित जल आपूर्ति बहाल करना,जल वितरण की आवृत्ति एवं अवधि बढ़ाना,समस्या के समाधान तक सरकारी टैंकरों की व्यवस्था करना जैसे उपाय बताकर जनहित में शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।