शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट शिवगंज की ओर से 28 सितंबर रविवार को मंदिर प्रांगण में डीशा गुजरात के प्रख्यात मधुमेंह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र नागर के सानिध्य में निशुल्क कैंप का आयोजन रखा गया है। उपरोक्त कैंप में विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष तारा भंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वजिंग राम घांची, पतंजलि योग केंद्र से नरेंद्र आस्था, भाजपा नगर अध्यक्ष तारा राम कुमावत तथा कांग्रेस नगर अध्यक्ष डॉक्टर हनुवंत सिंह मेड़तिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त कैंप मे डॉक्टर जितेंद्र नागर द्वारा डायबिटीज के बारे में कार्यशाला का आयोजन रखा गया है जिसमें डायबिटीज रोग निदान के उपाय बताए जाएंगे। शिविर में जिन्होंने खून की जांच करवाई है उनकी रिपोर्ट चेक करने के पश्चात उन्हें चिकित्सा सलाह भी प्रदान करेंगे। उपरोक्त कैंप का आयोजन श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क रखा गया है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले प्रत्येक मरीज की दोनों समय के खून की जांच निशुल्क करवाई गई है। ट्रस्ट के मंत्री गंगाराम गोयल ने कहा कि प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होने वाली वर्कशॉप में अन्य नागरिक भी आ सकते हैं जिन्हें डायबिटीज नहीं है। जिससे उन्हें डायबिटीज रोग से बचाव के उपाय और जानकारी मिल सके।
Related Posts
Minimum Put Gambling Websites
- a1khabarfast
- August 8, 2025
- 0