गरबा कार्यक्रमों में बजरंग दल चला रहा है जागरूकता अभियान

Spread the love

शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। बजरंग दल शिवगंज द्वारा समस्त गरबा नवरात्रि पंडालों में रात्रि में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे असामाजिक तत्वों द्वारा बहन बेटियों को लव जिहाद और लैंड जिहाद धर्मांतरण से बचाया जा सके।

विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री भरत राज प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष बजरंग दल के द्वारा पूरे राजस्थान क्षेत्र में बहन बेटियों एवं मंदिरों की रक्षा हेतु नवरात्रि गरबा पंडालो में हिंदू धर्म सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शिवगंज के प्रत्येक गरबा महोत्सव में गश्त दी जा रही है। वही बजरंग दल शिवगंज कमेटी के द्वारा प्रत्येक गरबा संचालकों को पत्र देकर सूचित किया गया कि नवरात्रि गरबा हमारे मां भगवती का पर्व है। इसे शक्ति साधना एवं माता की उपासना करके मनाया जाना चाहिए व गरबा महोत्सव में कोई भी असामाजिक तत्व आकर किसी प्रकार की कोई भी गलत हरकत करतें पाये तों बजरंग दल को सूचित करें। जिसकी तुरंत प्रभाव से कार्यवाही होगी। वहीं बहन माताओं को बजरंग दल के ने सुचित किया कि आप गरबा नृत्य में भारतीय वेशभूषा पूरी पहनकर नृत्य करें व देवी देवताओं के गायन पर नृत्य करें। फिल्मी गीतो पर नाच गान नहीं करें। जिससे हमारे देवी देवताओं की वास्तव में साधना की जाए एवं हिंदू संस्कृति कायम रहे। विहिप के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के द्वारा बजरंग दल शिवगंज हिन्दू हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर 9829174089 -9001303352 जारी किए गए हैं जिस पर हिन्दू भाई बहिनें माताऐ कोई भी गलत गतिविधि धर्मांतरण लव-जेहाद या माता बहनों के साथ छेड़छाड़ जैसी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिस पर बजरंग दल शिवगंज एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही करवाई जाएगी।

गरबा महोत्सव में उपस्थित जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रकाश कुमावत, प्रखंड अध्यक्ष मदन प्रजापत, समरसता प्रमुख डॉ किशन लाल, सत्संग प्रमुख बाबुलाल माली, सह प्रचार प्रमुख जनक शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, नगर मंत्री सोहन अहिर, सह मंत्री दिनेश रावल, सह संयोजक ईश्वर माली ,अशोक माली, विशाल वैष्णव, एडवोकेट भवानी सिंह अन्य विहिप बजरंग दल दायित्व वान अधिकारी उपस्थित रहे।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *