कैलाशनगर के राजकीय महाविद्यालय का नवीन भवन राज्य सरकार को हस्तांतरित – तत्कालीन सरकार के समय भामाशाह परिवार टोरसो ग्रुप के साथ है हुए करार के आधार पर भवन का कार्य पूर्ण होने के बाद आज हुई गिफ्ट डीड  – महाविद्यालय के नवीन भवन में आज से होगा अध्ययन कार्य शुरू – भामाशाह परिवार के शंकरलाल टोरसो ने सपत्नीक सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर प्राचार्य को सौंपी डीड

Spread the love

शिवगंज। उपखंड के कैलाशनगर में भामाशाह शंकरलाल टोरसो परिवार की ओर से राज्य सरकार से हुए करार के आधार पर करीब आठ करोड़ की लागत से तैयार करवाए गए मातुश्री पूरीबाई पुनमाजी टोरसो राजकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को विधिवत रूप से राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया गया। कैलाशनगर उप तहसील में भवन की गिफ्ट डीड होने के बाद महाविद्यालय परिसर में स्थित सरस्वती माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भामाशाह शंकरलाल माली ने सपत्नीक गिफ्ट डीड प्राचार्य डॉ रवि शर्मा को सौंपी।

जानकारी के अनुसार कैलाशनगर जो कि उपखंड का दूरस्थ क्षेत्र है। यहां से उच्च अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को शिवगंज अथवा सिरोही आने जाने में होने वाली परेशानियों विशेषकर छात्राओं को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए तत्कालीन सरकार के समय के विधायक संयम लोढ़ा के प्रयासों से सरकार ने महाविद्यालय की स्वीकृति जारी कर भवन निर्माण के लिए करीब 35 बीघा भूमि का आवंटन किया था।

इस भूमि पर भामाशाह शंकरलाल टोरसो परिवार की ओर से अपनी माताजी पूरी बाई पुनमाजी के नाम से करीब आठ करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया हैं। महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए करीब 4 हजार पौधें भी लगाए गए हैं। यह महाविद्यालय इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उप पंजीयक कार्यालय में हुई गिफ्ट डीड मंगलवार को कैलाशनगर के उप पंजीयक कार्यालय में भामाशाह शंकरलाल माली की ओर से प्राचार्य डॉ रवि शर्मा की मौजूदगी में राज्य सरकार के साथ हुए करार के आधार पर गिफ्ट डीड तैयार करवाई जाकर गवाहों की मौजूदगी में भवन राज्य सरकार को हस्तांतरित किया गया। प्राचार्य को सुपुर्द किया भवन इसके बाद भामाशाह शंकरलाल माली ने सपत्नीक महाविद्यालय में बने मां सरस्वती मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद प्राचार्य डॉ शर्मा को गिफ्ट डीड सुपुर्द कर भवन का कब्जा सौंपा। इस अवसर पर चतरा राम माली, मूलाराम, महावीर जैन, मदन सिंह राठौड़, शिवगंज गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, कॉलेज स्टाफ धनराज दादालियन एवं राजकुमार आदि मौजूद थे।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *