शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़गांव में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (14 वर्ष छात्रा वर्ग) का समापन समारोह उत्साहपूर्ण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूबाराम मीणा पूर्व सरपंच बड़गांव एवं जुजाराम देवासी, पूर्व सरपंच बड़गांव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंह राठौड़, रामलाल देवासी तथा महेन्द्र सिंह थानसिंह उपस्थित रहे। प्राचार्य डिम्पल आर्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 36 दलों की 427 छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल ने परिणाम की घोषणा की। जिसमे प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवली,द्वितीय स्थान परशुराम गुरुकुल कोजरा और तृतीय स्थान सर्वोदय पब्लिक स्कूल, जैतावाड़ा की टीम रही। पूरी प्रतियोगिता की भोजन व्यवस्था के प्रेरक एवं एक समय के भोजन भामाशाह राजेन्द्र कुमार भुबाराम मीणा रहे। निर्णायक एवं पीटीआई दल में दवे दीपक कुमार, दुर्गा कंवर , विजय गुप्ता, प्रवीण कुमार, साजिदा परवीन, ओमप्रकाश कुमावत, सुशील चौधरी शामिल रहे। पर्यवेक्षक हरीश कुमार और विद्यालय स्टाफ से प्रकाश मीणा, रुचिका सोलंकी, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, अंकित मालवीय, सुंदर मीणा, अक्षयपाल सिंह, राजु राम भँवरिया, वैभव शर्मा ने सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन अध्यापक नरेन्द्र सिंह व अनिल मालवीय ने किया। समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने छात्राओं की खेल भावना की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
69वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (14 वर्ष छात्रा वर्ग) का समापन समारोह सम्पन्न
