शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। अग्रकुल प्रवर्तक श्री महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव की 5150वीं जयंती के शुभ अवसर पर 9 दिवसीय महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुआ। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों, युवाओं, युवतियों एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आकर्षण रहा, जिसमें युवाओं और महिलाओं की टीमें मैदान में जोश और उमंग के साथ उतरीं। एवं दूसरे दिन बच्चों के लिए नैपकिन रेस, अ. आ.ई. प्रतियोगिता, एक टांग दौड़, राइटिंग प्रतियोगिता एवं स्टिक डाउन प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी कर दर्शकों का मन मोह लिया। सायंकालीन सत्र में हाउजी गेम्स एवं प्रश्न मंच का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के सभी अग्रबंधुओं ने आनंदपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट के सचिव महेश अग्रवाल, युवा संघ के खेलकूद मंत्री तनुज अग्रवाल एवं महिला मंडल की खेल मंत्री मीना अग्रवाल का कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विशेष योगदान रहा। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह खेलकूद आयोजन 9 दिवसीय अग्रसेन जन्मोत्सव का एक हिस्सा है, जिसके अंतर्गत आगामी दिनों में भी विविध सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर चलता रहेगा।