जवाई बांध के गेट आज दोपहर 2 बजे खोले जाएंगे, नदी के बहाव क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी

Spread the love

*शिवगंज।* पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के गेट आज दोपहर 2 बजे खोले जाएंगे। उपखंड अधिकारी शिवगंज ने एक आदेश जारी कर जवाई नदी में गणपति विसर्जन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए आम जन से नदी के बहाव सीटर की तरफ नहीं जाने की अपील की हैं।
जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के अधिशासी अभियंता राज भंवरायत ने बताया कि जवाई बांध का अधिकतम गेज 61.25 फीट तथा अधिकतम भराव क्षमता 7327.50 मिलियन घन फीट है। इसके विरुद्ध शनिवार 06 सितंबर 2025 को प्रातः 11 बजे तक बांध का गेज 59.55 फीट एवं भराव क्षमता 6883.00 मिलियन घन फीट दर्ज की गई है। केचमेंट क्षेत्र में लगातार पानी की आवक एवं मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए बांध के गेट आज दोपहर 2 बजे खोले जाएंगे।

अधिशासी अभियंता ने आमजन से अपील की है कि जवाई नदी के बहाव क्षेत्र एवं डाउन स्ट्रीम में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करे। नदी किनारे व आसपास गतिविधियों पर रोक लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की जन-धन हानि न हो। इधर, उपखंड अधिकारी शिवगंज नीरज मिश्र ने आदेश जारी कर तहसीलदार, पंचायत समिति शिवगंज के विकास अधिकारी तथा नगरपालिका शिवगंज के अधिशासी अधिकारी सहित फील्ड में कार्यरत सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पटवारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद किया गया है कि नदी के बहाव क्षेत्र एवं संभावित जलप्लावन क्षेत्रों में किसी प्रकार की गतिविधि न हो। किसी भी ग्राम में जलभराव या आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत कंट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को सूचित कर राहत-बचाव कार्य किया जाए। साथ ही आदेशानुसार जवाई नदी एवं गहरे जलभराव वाले क्षेत्रों में गणपति विसर्जन कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। आयोजनकर्ता अब केवल छोटे तालाबों या छिछले जलस्रोतों में ही विसर्जन कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। नगरपालिका शिवगंज को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई परिवार नदी किनारे जलप्लावन क्षेत्र में रह रहा है तो उन्हें तुरंत सामुदायिक भवनों अथवा रैन बसेरा में विस्थापित किया जाए तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था की जाए।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *