अग्रवाल युवा संघ शिवगंज द्वारा महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव की तैयारियाँ जोर-शोर से प्रारंभ

Spread the love

शिवगंज। अग्रवाल समाज के आदर्श पुरुष, लोकनायक एवं महान समाज सुधारक महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव को इस वर्ष भव्य और ऐतिहासिक बनाने हेतु अग्रवाल युवा संघ शिवगंज द्वारा जोरदार तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। इस बार जन्मोत्सव कार्यक्रम 14 सितम्बर 2025 से 22 सितम्बर 2025 तक नौ दिवसीय आयोजन के रूप में सम्पन्न होगा। इस महान अवसर पर अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट, अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल युवा संघ की संयुक्त भागीदारी रहेगी। युवा संघ के कार्यकर्ता पूरे समर्पण और उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं, ताकि प्रत्येक आयोजन सुंदर, अनुशासित एवं आकर्षक रूप में सम्पन्न हो सके। समाज के सभी वर्गों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा आयोजन की रूपरेखा के अंतर्गत धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का भव्य समायोजन किया जा रहा है। समाज के नन्हें बच्चों से लेकर युवाओं एवं महिलाओं तक की सक्रिय भागीदारी इस आयोजन को और अधिक विशेष बनाएगी।

संरक्षक – दीपक के. अग्रवाल, अध्यक्ष – अमित अग्रवाल, सचिव – मांगीलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – अंकित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य – पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं पंचायत ट्रस्ट प्रतिनिधि – दीपक बंसल। सभी मिलकर इस आयोजन को समाज की एकता और संस्कृति का प्रतीक बनाने में जुटे हैं। अग्रवाल समाज शिवगंज का यह भव्य महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव निश्चित रूप से पूरे क्षेत्र में अनुकरणीय और ऐतिहासिक उत्सव के रूप में यादगार सिद्ध होगा।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *