राजकीय कन्या महाविद्यालय शिवगंज में रानी लक्ष्मी बाई केंद्र का भव्य शुभारंभ

Spread the love

शिवगंज / राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025 के अनुपालना में राजकीय कन्या महाविद्यालय शिवगंज में नवगठित रानी लक्ष्मी बाई केंद्र का आज भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद वर्मा, विशिष्ट अतिथि पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा, विकास समिति सदस्य तेजकंवर, नोडल प्राचार्य डॉ रवि शर्मा, महाविद्यालय प्रभारी डॉ नरपत सिंह देवड़ा ने रानी लक्ष्मी बाई के चित्र को पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ 4 सप्ताह के आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम को भावपूर्ण शुरुआत दी। महाविद्यालय प्रभारी डॉ नरपत सिंह देवड़ा ने केंद्र के गठन और उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। नोडल प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने केंद्र से जुड़ने वाली छात्राओं से आत्मविश्वास व शारीरिक सौष्ठव पर ध्यान देते हुए नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने का आव्हान किया।

मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद वर्मा ने प्रतिभागियों से रानी लक्ष्मी बाई के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ने की अपेक्षा की। विशिष्ट अतिथि पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने छात्राओं को मानसिक दृढ़ता बढ़ाने और निडर बनने का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस सुरक्षा से जुड़े 100 और 112 नंबरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। युवा नेत्री अक्षिता राव ने भी इस अवसर पर उद्बोधन दिया। उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय की छात्राओं एवन कंवर, लजिना टॉक, कर्णिका कंवर और प्रियंका ने सराहनीय सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ दानाराम, डॉ बलवीर सिंह राठौड़, खेतपाल रावल, शिवम गोयल, पुष्पा कालरवाल, डॉ दिलीप कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र परमार ने किया। डॉ संगीता रौतेला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र के तुरन्त बाद महिला पुलिस कांस्टेबल पदम् कुंवर और प्रमिला ने छात्राओं को पारस्परिक सहभागी बनाते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र की व्यवहारिक शुरुआत की।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *