शिवगंज। रविवार को श्री गजानंद सनातन धर्म मंदिर समिति की बैठक गोल बिल्डिंग स्थित श्री गजानन मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित की गई। आगामी बुधवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। दो दिवसीय महोत्सव के आयोजन को लेकर, समिति सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी की समीक्षा की गई। समिति सचिव सोमप्रसाद साहिल ने बताया कि, मंगलवार को महोत्सव का शुभारम्भ, गजानन जी की आंगी (श्रृंगार) और भजन कीर्तन के साथ होगा। शहर के स्वर्णकार बन्धुओं द्वारा आंगी और मंदिर प्रांगण में, स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा समिति अध्यक्ष जगदीश पुरी गोस्वामी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर, शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गजानन जी मंदिर से दोपहर तीन बजे रवाना होकर, शहर का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण वृन्दावन की झांकी, शिव बारात, जालोर की गैर, नासिक ढोल पार्टी आदि रहेंगे। बुधवार को गणेश चतुर्थी की रात्रि को, आजाद चौक में भव्य कृष्ण लीला का आयोजन होगा, जिसमें शिवम् एण्ड पार्टी बरेली द्वारा, नृत्य नाटिका का संगीत मय मंचन किया जाएगा। समिति सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में रंग बिरंगी फरियां बांधी जा रही है। गणेश चतुर्थी को मंदिर, रंग बिरंगे आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष रतन लाल गेहलोत, कीर्ति गौड़, कोषाध्यक्ष अशोक परमार, सह सचिव गोपाल परिहार, देवराज अग्रवाल, डॉ रवि शर्मा, मनोज भाटी, दिनेश अग्रवाल, चम्पत गेहलोत, मोहन लाल परिहार, प्रकाश कुमावत, रवि परिहार, देवजी छीपा, रवि रावल, ईश्वर सोलंकी आदि उपस्थित थे।
गणेश चतुर्थी पर होगा भव्य आयोजन शोभायात्रा और कृष्ण लीला रहेंगे मुख्य आकर्षण
