शिवगंज। निकटवर्ती बडगांव में शुक्रवार देर रात पैंथर घुस आने से एक बड़ा हादसा हो गया। देवासी समाज के पशुपालक रूपाराम देवासी के बाड़े में घुसे पैंथर ने भेड़ों पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सुबह जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में कोहराम मच गया। कई पशुपालक अपनी भेड़ों व बकरियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन जोन समीप होने के कारण पूर्व में भी बडगांव के एकलिंगजी मंदिर क्षेत्र एवं शिवगंज में पैंथर का मूवमेंट देखा जा चुका है।
सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस, पशुपालन विभाग एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। उपखंड अधिकारी ने बताया कि मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा घायल भेड़ों का उपचार पशुपालन विभाग की देखरेख में किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते पैंथर मूवमेंट से पशुपालकों और आमजन में दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की है।