*शिवगंज।* श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने आज श्री रामकृष्ण गोपाल प्राणी सेवा समिति गोशाला स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर प्रांगण भक्ति व श्रद्धा से सराबोर दिखाई दिया।
मंदिर के पुजारी लक्ष्मण रावल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उपखंड अधिकारी को पूजन करवाया। तत्पश्चात् गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, मंत्री डॉ. रवि शर्मा एवं देवीलाल अग्रवाल ने दुशाला ओढ़ाकर और पुष्पहार पहनाकर उपखंड अधिकारी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं उद्योगपति जसवंतसिंह देवड़ा ने भी अपने पुत्र के 21 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गोशाला में हरे चारे के लिए 21 हजार रुपए गोशाला प्रबंधन को भेट किए। भजन-कीर्तन और श्रीकृष्ण जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में गोविंद सुथार, करणसिंह राव, मनोज शर्मा, ओम परिहार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।