मयूर क्रिकेट अकेडमी ने भारत क्रिकेट अकेडमी फालना को 8 विकेट से हराया

Spread the love

शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। पवेलियन मैदान मे आयोजित तीन टी -20 मैचो की श्रंखला मे मंगलवार को प्रथम मैच मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज 8 विकेट से विजेता रहा l

मयूर क्रिकेट अकेडमी के कोच नरेंद्र परिहार उर्फ़ नंदू ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए फालना व मयूर क्रिकेट अकेडमी के बीच तीन टी 20 मैचों की श्रृंखला का आयोजन किया गया है। जिसमे पहला मैच शिवगंज पवेलियन मे खेला गया। दूसरा मैच एस पी यू कॉलेज ग्राउंड फालना मे खेला जायेगा और तीसरा पुनः शिवगंज मे होगा। मंगलवार को पहले मैच मे शिवगंज विजेता रही l

मयूर क्रिकेट अकेडमी के कोच सुरेश कच्छवाह ने बताया कि शिवगंज पवेलियन ग्राउंड में आयोजित मैच का टॉस सिरोही जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने करवाया। जिसमे मयूर क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीत कर पहले गेन्दबाजी चुनी। भारत क्रिकेट अकेडमी फालना ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट खो कर 155 रन बनाए। जिसमे युवराज सिंह राणावत ने सर्वाधिक 49 रन बनाए l मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज को जीत के लिए 156 का लक्ष्य दिया गया।

मयूर क्रिकेट अकेडमी के कप्तान जितेन भाटी व प्रथम सोनी सलामी बल्लेबाजी के रूप मे मैदान मे उतरे। दोनों बल्लेबाजो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 145 रन की साझेदारी की लेकिन 65 रन के निजी स्कोर पर प्रथम सोनी रन आउट हो गए। जिसके बाद जितेन का साथ देने गए दीक्षित गेहलोत ने पहली गेंद मे 4 रन और दूसरी गेंद मे कैच आउट हो गए। फिर हनी माली जितेन भाटी का साथ देने गए और जितेन भाटी के नाबाद 69 रन की बदौलत टीम ने 18 ओवर और 4 गेंद मे ही अपना लक्ष्य हासिल कर दिया। मैच मे नाबाद 69 रन और गेन्दबाजी मे 4 ओवर मे 3 विकेट झटकने पर जितेन भाटी को प्लेयर ऑफ़ दा मैच के ख़िताब से नवाजा गया l मैच के अंत मे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सिरोही जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, पूर्व पार्षद प्रकाश भाटी, पूर्व क्रिकेटर योगेश सोनी और मयूर क्रिकेट अकेडमी से जब्बर सिंह बेडा, समाज सेवी व खेल प्रेमी जिग्नेश गेहलोत सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे l जिग्नेश गेहलोत द्वारा खिलाड़ियों के लिए फलों की व्यवस्था की गई l जिसके के लिए सिरोही जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी सहित सभी ने उनका आभार व्यक्त किया। राजेंद्र सोलकी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट एक अनिश्चिता का खेल है। जब तक अंतिम गेंद नहीं डाली जाती तब तक कोई कुछ नहीं कह सकता की मैच का परिणाम क्या होगा l खेल को खेल की भावना से खेल और सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *