CMHO के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई

Spread the love

सिरोही । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देशानुसार गुरूवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने ग्राम देलदर में एक झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस.पी. शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में ग्राम देलदर के मुख्य चौराहे पर संचालित बंगाली क्लीनिक पर झोलाछाप पारितोष दत्ता को बिना वैध चिकित्सा योग्यता के मरीजों का उपचार करते हुए पाया गया। विभाग द्वारा मौके पर ही क्लीनिक को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देलदर इंचार्ज डॉ. सलीम ख़ान, सीनियर नर्सिंग अधिकारी सोनल पटेल, फार्मासिस्ट मनदीप परमार, सीएचओ विकास मील, सीएचओ शाहरुख़ खान तथा वाहन चालक हनुवंत सिंह देवड़ा उपस्थित रहे। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध व झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी बीमारी के उपचार हेतु केवल पंजीकृत चिकित्सकों एवं अधिकृत चिकित्सा संस्थानों का ही चयन करें। सीएमएचओ डॉ दिनेश ख़राडी ने बताया की ये कार्यवाही जिला स्तरीय टीम द्वारा की गई है । सभी बीसीएमओ को उनके द्वारा नीम हकीम के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाने को लेकर थोड़े दिन पहले दुबारा नोटिसेस जारी किए गए है । कल होने वाली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी इस बिंदु को रखा जाएगा क्योंकि जिला अधिकारियों के लिए संभव नहीं है की हर ब्लॉक में जाकर कार्यवाही करे इसलिए ब्लॉक टीम को कार्यवाही करनी होगी ।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *