लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा मानव सेवा व सेना के सम्मान को समर्पित रक्तदान शिविर 15 मई को

Spread the love

शिवगंज। लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा मानव सेवा और समाज हित में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 15 मई 2025, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला अस्पताल, शिवगंज में किया जाएगा।लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अशोक अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान एक महान मानव सेवा है, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही, यह राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है। लायंस क्लब समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान कर रहा है, जिससे समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन हीरालाल पालीवाल ने बताया कि शिविर में योग्य रक्तदाता अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और इस पुनीत कार्य में सहभागी बन सकते हैं। शिविर का संचालन लायन योगेश पटवा, लायन लीकेश जैन एवं लायन सीए मुकेश परमार की टीम द्वारा किया जाएगा।समाजसेवियों, युवाओं, महिलाओं और अन्य संस्थाओं से इस अवसर पर सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।आपका एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद मरीज के जीवन की रक्षा कर सकता है। आइए, मानव सेवा और देश के वीर सैनिकों के सम्मान में इस महायज्ञ में भाग लें।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *