शिवगंज। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंशो को राष्ट्रीय स्तर पर गौशालाओं में आश्रय दिलवाने के कार्य में जुटी अनुकम्पा फाउंडेशन में शिवगंज के गौसेवक एवं अंतराष्ट्रीय जैन संगीतकार भूपत खंडेलवाल को संस्था का राष्ट्रीय सह सचिव मनोनीत किया हैं। यह घोषणा सोमवार को संस्था के निदेशक ओमप्रकाश जैन ने यहां पत्रकार वार्ता के दौरान की।
संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए जैन ने बताया कि उनकी संस्था भामाशाहों के सहयोग से कत्लखाने जाने वाली ओर बेसहारा घूमने वाले गोवंश को गौशालाओं में आश्रय प्रदान कर अभयदान देने के कार्य में जुटी हुई हैं। इसके लिए संस्था की ओर से प्रत्येक गोवंश के लिए 5 हजार 100 रुपए गोशाला को प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा संस्था गौशालाओं को गोमाता की चिकित्सा के लिए काऊ लिफ्टिंग मशीन भी निःशुल्क उपलब्ध करवाती हैं । जैन ने बताया कि संस्था की ओर से अनुकम्पा आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा हैं। इसके अलावा देश के 55 रेलवे स्टेशनों ओर इतने ही अस्पतालों में जैन समाज के लोगों के लिए जैन भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही हैं।
शिवगंज गोशाला में भी देंगे सहयोग
इस मौके पर जैन ने कार्यक्रम में मौजूद गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार से गोशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए शीघ्र एक काऊ लिफ्टिंग मशीन उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया। साथ ही गोशाला का अवलोकन कर भविष्य में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
खंडेलवाल को दिया नियुक्ति पत्र
इस मौके पर संस्था के निदेशक ओमप्रकाश जैन ने भूपत खंडेलवाल को संस्था के राष्ट्रीय सह सचिव का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए गौमाताओं को अभयदान दिलवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की उम्मीद जताई।