शिवगंज (ओमप्रकाश परिहार)। समीपवर्ती सलोदरिया गांव में माली समाज के तत्वावधान में खेतलाजी महाराज का दो दिवसीय वार्षिक मेला बुधवार को संपन्न हुआ। मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।
देर रात चली भजन संध्या का लोगो ने खूब आनंद लिया। विभिन्न देवी देवताओं पर आधारित भजन और देवी देवताओं के स्वांग रचे कलाकारों की प्रस्तुति पर लोग झूमने पर विवश हो गए। दूसरे दिन बुधवार सुबह विशेष पूजा अर्चना हुई। जिसमें लोगों ने दर्शन कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर लाभार्थी रामलाल नरसाराम माली परिवार की ओर से महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। जिसमें सुमेरपुर, शिवगंज, सलोदरिया, कानपुरा, फतापुरा समेत आसपास के हजारों लोगों ने परिवार समेत भाग लिया। मेला आयोजन में धर्माराम, ताराराम, नोपाराम पूजारी, फूलाराम, कानाराम, नारायणलाल, गोविंद, श्रवण, केसाराम, रमेशकुमार, इंद्रमल, मांगीलाल, कूकाराम, राहुल माली , जैसाराम सैन, अशोक सैन, राजू सैन समेत माली समाजबंधुओं ने सहयोग प्रदान किया।