मामाधणी उज्जैनी वीर जोड़ेवाला मामाजी मंदिर पोमावा का दो दिवसीय वार्षिक मेला संपन्न 

Spread the love

सुमेरपुर। शहर के समीप पोमावा रोड स्थित मामाधणी उज्जैनी वीर जोड़ेवाला मामाजी मंदिर पर दो दिवसीय वार्षिक मेला विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ महा प्रसादी के साथ संपन्न हुआ। भोपाजी हीरालाल देवासी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सोमवार रात मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें उडवारिया से वनाराम प्रागाराम एंड पार्टी ने मामाधणी उज्जैनी वीर पर आधारित विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक भजन कार्यक्रम जारी रहा। मंगलवार सुबह लाभार्थी प्रकाश देवडा छोगाराम देवडा परिवार सुमेरपुर की ओर से महाप्रसादी कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें सुमेरपुर, शिवगंज, तखतगढ़ समेत आसपास के गांवों से सैकड़ों भक्तजनों ने परिवार समेत भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सोलंकी ने किया।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *