सुमेरपुर(मोतीलाल सिद्धावत)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को शुभ मुहूर्त में समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद का कार्य शुरू किया गया। महाराजा उम्मेद सिंह कृषि उपज मंडी समिति परिसर स्थित दुकान नंबर 180 पर कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर सुमेरपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, शिवराजसिंह बिठिया, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर -आहोर अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी, किसान नेता रघुवीर सिंह देवडा, हितेंद्र सिंह, जसवंतसिंह गलथनी, शैतान सिंह जाखोड़ा , सुमेरपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि सुमेरपुर के प्रधान व्यवस्थापक रुपाराम खारवाल, नरेंद्र कुमार और सूरजपुरी की मौजूदगी में खरीद केंद्र की शुरुआत की। समर्थन मूल्य पर चना की पहली खरीद चाणोद के किसान मोड़ सिंह से की। पहली अप्रेल से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के तहत चना की खरीद के लिए 20 और सरसों की खरीद के लिए 6 रजिस्टर्ड किसानों को बुलाया गया। चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल है।
शुभ मुहूर्त में समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद का कार्य शुरू
