शिवगंज(ओमप्रकाश परिहार)। राजस्थान की देवनगरी शिवगंज में श्री राजमाता जी (राजबायोसा) के 25 वें वार्षिकोत्सव के तहत तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत शनिवार से हुई। श्री राजमाता सेवा समिति के अनुसार सूरजकुंड धाम के अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज, मार्कुंडेश्वर धाम अजारी , नागाबाबा आबूरोड किशनगिरी, राजगिरी महाराज जावाल, उमाशंकर भारती महाराज गंगावेरी धाम सांडेराव, भजनानंदपुरी महाराज छावणी, गोपालदास महाराज बडगांव और संत प्रकाशनाथ महाराज शिवगंज के सानिध्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा। पहले दिन 3 मई को श्री राजमाता जी का 25 वा वार्षिक उत्सव ध्वज कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ।
राजमाता सेवा समिति द्वारा माताजी को ध्वज एवं चुनरी लेकर कृष्ण भगवान के मंदिर गौशाला से अग्रसेन मार्ग, गोल बिल्डिंग होते हुए अंबाजी मंदिर और राजमाता मंदिर पहुंचे। कार्यक्रम में रविंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, करण सिंह, कान सिंह गहलोत, छगन सुथार, महेंद्र देवड़ा, मीठालाल माली, विनोद तुसावड़ा, मांगीलाल प्रजापत, हिम्मत माली, ललित राव, भगवान सिंह , वागाराम, विक्रम सिंह, विक्रम सिंह एम, दिनेश ओझा, मनीष माली, प्रवीण माली, सतीश माली, प्रीतम, कैलाश, बद्री, हरि सिंह सिसोदिया, लक्ष्मण दत्त, नरपत माली, गौरव एवं समस्त राजमाता नवयुग मंडल, राजमाता सेवा समिति एवं राजमाता महिला मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को राजमाता बायोसा मंदिर शिवगंज में विराट भजन संध्या और संतों का आगमन होगा। अंतिम दिन 5 मई को सोनी कुंज दादावाड़ी स्कूल के पास महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा।