शिवगंज। श्री शिवगंज जैन संघ पूना के मुख्य संरक्षक व सलाहकार सुधीर गेमावत के पौत्र दीवित गेमावत ने पूना के आईएससी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में 97.25% अंक प्राप्त कर पूना में दूसरा स्थान हासिल किया हैं। अब वह कम्प्यूटर साइंस की शिक्षा के लिए अमेरिका जाएगा। जानकारी के अनुसार बुधवार को घोषित आईएससी बोर्ड के रिजल्ट में दिवित गेमावत ने बारहवीं कक्षा में 97.25% अंक प्राप्त किए हैं। दिवित ने इससे पूर्व दसवीं में भी 98% अंक प्राप्त किए थे। कंप्यूटर साइंस में 9 से 12वीं तक हमेशा शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कम्प्यूटर साइंस की शिक्षा के लिए अब वह अमेरिका अध्ययन के लिए जाएगा। दीवीत की इस उपलब्धि के लिए श्री शिवगंज जैन संघ पूना से जुड़े समाज के लोगों ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
कम्प्यूटर साइंस की शिक्षा के लिए अमेरिका जाएगा दीवित
