कानपुरा मे क्षतिग्रस्त नाला बना राहगीरों के लिए परेशानी का सबब, वाहन चालक गिरकर हो रहे चोटिल

Spread the love

सुमेरपुर | निकटवर्ती ग्राम पंचायत सलोदरिया के अधीनस्थ गांव कानपुरा में राजकीय विद्यालय और पुराडा – पोमावा मार्ग जाने वाले रास्ते पर नाली के ऊपर रखे गए सीमेंट के गट्ठरों के टूटने से नाली की हालत दयनीय बन गई है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन वहां से गुजरते है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुराडा,पोमावा, भारुंदा, केराल, लखमावा के किसानों को इसी रास्ते से सब्जी मंडी जाना पड़ता है जिससे माल से भरी हुई टैक्टर – टोली को धंसने का डर हमेशा बना रहता है । गांव के छोटे – छोटे बच्चों को इसी रास्ते से विद्यालय और आंगनवाड़ी जाना पड़ता है जिससे उक्त नाली में गिरने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है और कई बार छोटे बच्चों के अंदर गिरने से चोटिल भी हुए है ।

जनप्रतिनिधियो के उदासीन रवैये और ग्राम पंचायत के अनदेखी से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है जिसका खामियाजा जनता को भोगना पड़ सकता है । स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त समस्या लगभग 4-5 महीने से बनी हुई है और लोगों द्वारा प्रशासन को मौखिक निवेदन करने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है ।

a1khabarfast
Author: a1khabarfast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *